INDvsSL2nd-T20: Virat Kohli copies Harbhajan Singh bowling action in hilarious way | वनइंडिया हिंदी

2020-01-08 1

INDvsSL2nd-T20: Virat Kohli copies Harbhajan Singh bowling action in hilarious way. India skipper Virat Kohli copied out-of-favour spinner Harbhajan Singh’s bowling action to perfection before the start of play in the second T20I against Sri Lanka at Holkar Cricket Stadium in Indore on Tuesday. During the warm-ups, Kohli was seen bowling in the nets and that is when he mimicked Harbhajan’s bowling action, much to the delight of fans present at the venue.Kohli then again imitated Harbhajan’s action right in front of him, who was present on the ground as an expert for the host broadcasters.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आपने अभी तक मैदान में बल्ला चलाते देखा हो या फिर गुस्से में आग-बबूला होते देखा होगा...लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच के शुरू होने से पहले कोहली का नया अवतार देखने को मिला जिसे देख सब हंसने पर मजबूर हो गए..मैच से पहले खिलाड़ी मैदान में वॉर्म-अप कर रहे थे कि तभी कोहली दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की नकल करने लग पड़े...दरअसल, मैदान में हरभजन सिंह के अलावा इरफान पठान भी मौजूद थे..वे माइक लेकर मैच पर चर्चा कर रहे थे कि तभी कोहली हरभजन की गेंदबाजी एक्शन की नकल करने लग पड़ते हैं...कोहली वहां मौजूद सभी को हंसते हुए बताने लगते हैं कि कैसे भज्जी भाई गेंद फेंकने के बाद अपना रिएक्शन देते हैं...

#ViratKohli #HarbhajanSingh #INDvsSL2nd-T20 #Indore